अरूणाचल में हुई सियासी घटना के बाद बिहार की राजनीति में हलचल काफी बढ़ गई है. जेडीयू और भाजपा के बीच सबकुछ ठीक न चलने की इस खबर से विपक्ष को बैठे बिठाए मौका हाथ लग गया है. मौके की नजाकत को भांपते हुए राजद ने एक बार फिर नितीश को अपने पाले में लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

नितीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मदवार बनाने का ऑफर देने के बाद अब राजद के एक बड़े नेता ने ये दावा कर दिया है कि बिहार जेडीयू के 17 विधायक हमारे संपर्क में हैं. राजद के इस दावे ने इस ठंड के मौसम में बिहार सियासी पारा गर्म कर दिया है.

राजद के दिग्गज नेता श्याम रजक ने कहा है कि जदयू के 17 विधायक हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि दल बदल कानून को देखते हुए विधायकों की संख्या और बढ़ाई जा रही है. बहुत जल्द ही वो संख्या पूरी हो जाएगी. इसके अलावा राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि हम केंद्र की राजनीति करने में नितीश कुमार की भरपूर मदद करेंगे.

इससे पहले नितीश कुमार को राजद की ओर से खुला ऑफर देते हुए कहा गया था कि अगर वो बिहार में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो हम उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएंगे.

बता दें कि अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 6 जेडीयू विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था. इस घटना के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है. विपक्ष इसी का फायदा उठाने की कोशिश में लग गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here