दिवाली से पहले एक किसान के खेत में जुताई के दौरान चांदी के सिक्के और आभूषण निकल आए. जिसके बाद मानों खजाने की लूट मच गयी. यह मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना क्षेत्र रहरा का है. गंगेश्वरी गांव निवासी एक किसान के खेत में ट्रेक्टर से जुताई के दौरान चांदी के सिक्के व आभूषण से भरा कलश निकल आया.

पुलिस ने 13 सिक्के और एक किलो 680 ग्राम आभूषण बरामद कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है. 1860 व 1902 के बरामद सिक्कों पर विक्टोरिया की फोटो दिखाई दे रही है. गांव के किसान शौकत अली के खेत में जुताई हो रही थी. इस दौरान ट्रेक्टर के हल में एक कलश फंस कर लुढ़क गया.

जिसमें से चांदी के सिक्के एवं ज्वैलरी खेत में बिखर गयी. जानकारी होने पर आसपास काम कर रहे लोग चांदी के सिक्के तलाशने लगे. सिक्के तलाशने के चक्कर में खेत की मिट्टी तक लोग भरकर घरों में ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

बाद में खेत मालिक के घर से एक किलो 680 ग्राम आभूषण बरामद किए गए. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार के मुताबिक पुरातत्व विभाग को भी सूचना दे दी गयी है. अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब खेत से सिक्के उठाकर ले जाने वालों की तलाश कर रही है. ऐसे में अब उन लोगों की नींद उड़ी हुई है जो सिक्के की तलाश में खेत में पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here