बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जिस बात ने सबसे ज्यादा चौंकाया है वो है असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को पांच सीटों पर मिली जीत. बिहार में मिली इस जीत से ओवैसी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाने का उनाक संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. वोट बांटने के आरापे पर उन्होंने कहा कि वो एक राजनैतिक पार्टी चला रहे हैं और उनकी पार्टी को हर जगह से चुनाव लड़ने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है.

जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी क्या और भी राज्यों में चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि क्या आप लोग ये चाहते हैं कि मैं चुनाव न लड़ूं. ओवैसी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और देश के हर राज्य में चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे क्या चुनाव लड़ने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत है.

यूपी और पश्चिम बंगाल में वो अकेले या किसी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे इसपर अभी उन्होंने कुछ नहीं कहा है. बता दें कि एमआईएमआईएम को बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर जीत मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here