Image credit: facebok @sumit kumar

बिहार की 243 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद वहां एनडीए की सरकार बनना तय है. नितीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार में एनडीए गठबंधन को 125 तो महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. आठ सीटें अन्य दलों के खाते में गई हैं.

इस बार बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एकमात्र निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. सुमित कुमार चकाई विधानसभा क्षेत्र से राजद और जदयू जैसे दिग्गज दलों के प्रत्याशियों को हराकर विधायक बने हैं. चकाई विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल एक लाख 89 हजार 645 वोट पड़े हैं.

निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह ने 45548 वोट पाकर जीत हासिल की है. उन्हें 24.02 प्रतिशत मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी सविता देवी रहीं जिन्हें कुल 44967 वोट मिले हैं. यहां से तीसरे नंबर पर जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद रहे जिन्हें 39319 वोट मिले.

Image credit: facebok @sumit kumar

यहां सबसे कम 842 वोट सर्वहारा दल के प्रत्याशी अभिमन्यु कुमार मिश्रा को मिले. 6521 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. चकाई विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

चकाई से नवनिर्वाचित विधायक सुमित कुमार सिंह ने मात्र 581 वोटों से जीत हासिल की है. उनका बेहद करीबी मुकाबला राजद प्रत्याशी सावित्री देवी से था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here