Image crdit- ANI

कांग्रेस पार्टी में मची अंतर्कलह अब धीरे धीरे बाहर आने लगी है. कुछ समय पहले मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वहां सरकार बना ली. कांग्रेस की जीत के साथ ही वहां कलह भी शुरू हो गई थी. पार्टी दो बड़े नेताओं के बीच बंटती नजर आने लगी.

एक तरफ कमलनाथ का खेमा तो दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का खेमा. काफी मशक्कत और मान मनौव्वल के बाद मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ के हाथों में प्रदेश की कमान सौंप दी थी. इसके बाद ये कहा जाने लगा कि सबकुछ ठीक हो गया है मगर ये आग अंदर ही अंदर सुलग रही थी.

कश्मीर से धारा 370 को हटाने के फैसले पर कांग्रेस केंद्र सरकार का विरोध कर रही थी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए इस कदम को सही बता डाला था. इसके बाद से ही सिंधिया के बीजेपी में जाने की बात कही जाने लगी थी.

अब मध्सप्रदेश के भिंड में एक दुकान पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है इस पोस्टर में सिंधिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह की तस्वीर लगी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये पोस्टर एक स्थानीय नेता ने सिंधिया के अनुच्छेद 370 के समर्थन पर लगाया है. बता दें कि अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सिंधिया और कमलनाथ में खींचातानी चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here