image credit-social media

शायद ही कभी आपने इस बात को सुना होगा कि जेल में रहने वाला कैदी भी लाखों रुपये कमा सकता है.लेकिन ऐसा संभव हुआ है कि हिमांचल की एक जेल में उम्रकैद की सजा का़ट रहा एक कैदी इन दिनों शिक्षक बन गया है. ये कैदी 10 से 12 तक की कक्षा वाले बच्चों को आनलाइन क्लास दे रहे हैं. कोरोना के इस संकट काल में बच्चों की पढ़ाई के लिए आनलाइन क्लास की व्यवस्था पर जोर दिया गया. जिसमें सरकारें सफल भी साबित होती हुई नजर आई.

ऐसे ही एक कंपनी ने कैदी का काबिलियत को देखते हुए उसे 8 लाख रुपये सालाना पैकेज पर टीचर के रुप में रखा गया है. गौरतलब है कि कैदी की ओर से दिखाए गए सकारात्मक रवैय्ये के बाद जेल विभाग भी उसकी हर रुप से मदद कर रहा है, शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि किसी जेल में कैदी को इतने बड़े पैकेज पर किसी ने रख होगा.

शिमला की जेल में बंद कैदी जिसने राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी संस्थान से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की है. प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश और मौत के कारण उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई. जिसके बाद वो जेल में ही अपने दिनों को काट रहा है.

कुछ समय बाद जेल में बंद कैदियों को लेकर एक मुहिम की शुरुआत की गई जिसमें हुनरमंद कैदियों को काम दिलाने की कवायद को शुरु किया गया. कैदी ने अपने शुरुआती दिनों में जेल के तकनीकी कार्यों में काम किया और उसके बाद तकनीकी शिक्षा को हासिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here