बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. सुबह से देर रात तक चली मतगणना के बीच टक्कर तो ऐसी हो रही थी जैसे कोई मैच चल रहा हो, हालांकि अंत भला तो सब भला, आखिरकार एक बार फिर एनडीए 125 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. लेकिन कई सीटों पर जीत-हार का अंतर कम रहा कि उससे पूरे नतीजे पर आखिरी समय तक सस्पेंस बना रहा.

हिलसा विधानसभा सीट तो सबसे रोमांचक स्थिति में पहुंच गया, यहां जेडीयू के कृष्णमुरारी शरण को 61848 वोट मिलें जबकि राजद के शक्ति सिंह यादव को 61836 वोट प्राप्त हुए. 12 मतों से हार-जीत का अंतर रहा. इसी तरह बरबिघा सीट पर जेडीयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानंद शाही को 113 वोटों से हरा दिया.

रामगढ़ की सीट पर राजद के सुधाकर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के अंबिका सिंह को 189 वोटों से हरा दिया. मतिहानी सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी के राजकुमार सिंह ने जेडीयू के नरेंद्र कुमार सिंह को 333 वोटों से हरा दिया. वहीं भोरे सीट से राजद के फते बहादुर सिंह ने बीजेपी के सत्यनारायण सिंह को 464 वोटों से हरा दिया.

बछवारा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र महतो ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अवदेश कुमार को 484 वोटों से हरा दिया. चकाई सीट निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने राजद की सावित्री देनी को 581 वोटों से हरा दिया. कुरहानी में राजद के अनिल कुमार साहनी ने बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 712 वोटों से हरा दिया.

बखरी में कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के सूर्यकांचज पासवान ने बीजेपी के रामशंकर पासवान को 777 वोटों से हरा दिया. परबत्ता में जेडीयू के डाक्टर संजीव कुमार ने राजद के दिगंबर प्रसाद तिवारी को 951 वोटों से हरा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here