Image credit: social media

राजस्थान की बेटी ने ज्यूडिशियल सर्विसेज की परीक्षा पहले प्रयास में पास कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है. उदयपुर के एक दूध वाले की बेटी की ये कामयाबी लड़कियों के लिए एक मिसाल है. राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली सोनल शर्मा एक दूध वाले की बेटी हैं जिन्होंने गौशाला में रहकर अपनी पढ़ाई की और जज बन गईं.

26 वर्षीय सोनल शर्मा ने बीए, एलएलबी और एलएलएम की परीक्षाएं फर्स्ट डिवीजन से पास की हैं, उन्होंने साल 2018 में ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा दी थी. पहले ही प्रयास में कामयाबी मिलने से सोनल और उनका परिवार काफी खुश है. पिछले साल दिसंबर में घोषित हुए परिणामों में सोनल एक नंबर से कट ऑफ लिस्ट में आने से रह गई थी.

Image credit: social media

जब एक चयनित उम्मीदवार ने इस सेवा से अपना कदम पीछे ले लिया तो उन्हें मौका मिल गया. सोनल ने बताया कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के चलते वो ट्यूशन और किताबें तक ठी से नहीं ले पाती थी.

उन्होंने कहा कि वो साइकिल से स्कूल जाती थीं और लाइब्रेरी में ही पढ़ाई करती थी. सोनल ने कहा कि उन्हें अपने क्लासमेट्स को ये बताने में भी संकोच होता था कि वो एक दूधवाले की बेटी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here