बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म अभिनेता सोनू सूद कोरोनाकाल से लेकर अब तक लगातार लोगों की हर संभव मदद करते आ रहे हैं. इस दौरान कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर वो किस तरह इतने लोगों की मदद कर पा रहे हैं, उनके पास पैसा कहां से आ रहा है.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए अब तक लगभग 10 करोड़ रूपये का कर्ज ले चुके हैं. हालांकि सोनू सूद की तरफ से इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद ने अपनी दो दुकानें और 6 फ्लैट्स गिरवी रखे हैं.

ये सभी संपत्ति सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली के नाम पर दर्ज है. दोनों दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर और फ्लैट्स शिवसागर हाउसिंग सोसाइटी में हैं. ये सोसाइटी एबी नायर रोड पर इस्कॉन मंदिर के पास स्थित है.

बता दें कि सोनू सूद कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से ही लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. पहले उन्होंने लोगों को खाना बांटा और फिर उसके बाद तमाम लोगों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया. सोनू कई लोगों के इलाज, पढ़ाई नौकरी आदि में भी मदद कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here