पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अभी भी यूपी में इनती लोकप्रियता बनी हुई  है कि लोग तत्कालीन सीएम योगी योगी आदित्यनाथ को छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे है, इसके साथ ही अपनी समसमस्याओं के निदान के लिए गुहार लगा रहे है.

जनपद कुशीनगर के जगदीशपुर गांव निवासी  पेन्टर नवरंग ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मिलकर स्थानीय पुलिस द्वारा झूठे केस में फंटसाने और परिवार का उत्पीटड़न किए जाने की शिकायत की.

image crdit-getty

पेन्टर नवरंग जगदीशपुर चैराहे पर नवरंग पेन्टर के नाम से एक दुकान चलाते है. उनका एक पड़ोसी से विवाद हुआ. पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2019 को उन्हें गिरटफ्तार कर पहले हवाटलात में पिटटाई की और फिर एक झूठे मामले में फंसा कर जेटल भेज दिया.

स्थानीय जनता ने जब इसका विटरोध किया तो नवरंग की पत्नी श्रीमती चंद्रकला सहित 10 लोगों को पुलिस ने जेटल भेज दिया. पुलिस ने अभी भी 150 लोगों पर केस दर्ज कर रखा है और लोगों को धमकाया जा रहा है. क्या भाजपा राज में नागरिकों के मान-सम्मान की ऐसी ही सुरक्षा होगी?

इस दौरान पेन्टर नवरंग ने श्री अखिलेश यादव से अपील की है कि ‘‘भैया जी हम गरीबों की आवाज बन जाइए. हमारी बातों को दिल्ली तक पहुंचाइए. हमारी बात को पूरे भारत की जनता जान जाय और उत्तर प्रदेश की सरकार की असलियत को पहचान जाए क्योंकि हम मर सकते हैं लेकिन सच को झुकने नहीं देंगे‘‘.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here