कई बार जाने-अनजाने में बंदा ऐसा काम कर जाता है कि उसे मालूम तक नहीं चलता है कि वो क्या कर गया. ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ कनाडा के रहने वाले फोटोग्राफर गिल विजन के साथ. वो रोज जिस बेड के ऊपर सोते थे उसके नीचे छिपी हुई जहरीली मकड़ी. जब उन्होंने बेडे के नीचे देखा तो वो आश्चर्यचकित हो गए लेकिन उन्हें ये मकड़ी फेमस कर गई.

गिल को अपने पलंग के नीचे से अजीबोगरीब आवाजें आती थी इसस वो परेशान हो गए थे जब उन्होंने नीचे देखा, तो इस दौरान वो अंधेरे में कुछ नहीं देख पाए. इस वजह स उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और फ्लैश जलाकर नीचे की फोटो खींच ली. फिर जो उन्होंने देखा वो बेहद खतरनाक था. गिल के पलंग के नीचे दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी अपने बच्चों के साथ रह रही थी. ये मकड़ कोईृ और नहीं बलव्कि ब्राजीलियन वन्डरिंग स्पाइडर थी.

ये इंसान के हाथ जितनी बड़ी होती है. ये गिल के पलंग के नीचे मकड़ी कई बच्चों के साथ रह रही थी. गिल ने अपने कैमरे से उसकी कई तस्वीरें खींची. इसी में एक तस्वीर ने गिल को फोटोग्राफर आफ द ईयर बना दिया. उन्होंने पलंग के नीचे की खींची तस्वीर को एक प्रतियोगिता में भेजा था. जिसमें उनको विजेता घोषित किया गया.

गिल ने इन तस्वीरों को खींचने के लिए फोस्ड पस्पेक्टिव का इस्तेमाल किया था. इसी कारण मकड़ी और भी ज्यादा बड़ी नजर आ रही थी. ब्राजीलियन वन्डरिंग नाम की ये मकड़ियां जंगलों में पाई जाती है. अब ये गिल के घर कैसे पहुंची इस बारे में अभी तक नहीं पता नहीं चल सका है. हालांक बाद में रेस्क्यू टीम ने आकर सभी मकड़ियों को घर से हटाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here