कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों का रविवार को 18वां दिन रहा. इस बीच किसानों ने उनके आंदोलन में शामिल हो रही राजनीतिक पार्टियों को दूर रहने की सलाह दी है. रविवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्थित गाजीपुर में किसानों के आंदोलन में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र भी पहुंचे.

लेकिन किसानों ने विरोध कर और पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें वापस भेज दिया. किसान संगठन के नेता राकेश टिकैत का भी कहना है कि छात्र-छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ये छात्र-छात्राएं यहां क्यों आए थे. छात्र-छात्राओं को आंदोलन से दूर रहना चाहिए. उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. पता नहीं वे लोग यहां क्यों आए थे. वे यहां आएंगे तो फिर कोई बयान देंगे.

गाजीपुर में पहुंचे स्टूडेंट्स का किसानों ने तुरंत विरोध किया. मौके पर पुलिस भी पहूंच गयी. किसान आंदोलनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से उन सभी स्टूडेंट्स को गाजीपुर से जाने के लिए बोला. इसके बाद स्टूडेंट्स वहां से चले गए.

किसान नेताओं का कहना है कि हमने उनसे पूछना भी चाहा कि आप कहां से आए तो लड़कियों ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. वे कैमरे पर बोलने से बच रही थीं. उनके बैग में कुछ बैनर भी थे. कहा कि छात्र-छात्राओं का यहां आना ठीक नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here