केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमा पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच कोरोना न फैले इसके लिए क्या दिशानिर्देश लागू किए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से यह सवाल बीते साल मार्च महीने में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जमावड़े को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान किया है.

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि आंदोलन कर रहे किसानों को कोरोना से बचाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को इसका जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है. बीते साल मार्च महीने में कोरोना से जुड़े नियम लागू होने के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज के दौरान लोगों के जमावड़े के बाद कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति पैदा हुई.

तीन जजों की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि ठीक ऐसी ही समस्या किसानों के प्रदर्शन के दौरान भी पैदा हो सकती है. हमें नहीं पता कि किसानों को कोरोना से बचाया जा रहा है या नहीं.कोरोना को फैलने से रोकने के लिए आपने क्या दिशानिर्देश जारी किए हैं. क्या आपने जमात वाले अनुभव से कुछ सीखा है? क्या आपको पता है कि यह कैसे हुआ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here