उत्तराखंड में भाजपा के एक विधायक ने एक बेहद विवादास्पद बयान दिया, इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा में पड़ने वाले एक बड़े हिस्से को पाकिस्तान करार दिया.
ज्वालापुर से बीजेपी के विधायक सुरेश राठौर एक सड़क को लेकर बयान दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सड़क 67 किलोमीटर लंबी है. इसका 52 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान में आता है. मैं बचे हुए 48 फीसदी वोटों से जीत हासिल करता हूं. हमारी राजनीति भी बाकी बचे 48 फीसदी वोटों से ही है.
विधायक के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद हड़कंप मच गया है. विधायक के इस बयान के सुनकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर विधायक का ये बयान खूब वायरल हो रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली सड़क को लेकर बयान दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इस दौरान उन्होने ये भी कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि सड़क निर्णाण अच्छे से हो और किसी प्रकार भी गुणवत्ता से समझौता न किया जाए.
गौरतलब है कि यह सीट 2012 से ही बीजेपी के खाते में हैं. भाजपा नेताओं की तरफ से यह बयान पहली बार सामने नहीं आया है इस तरह के बयान आए दिन आया करते हैं.