image credit-getty

बिहार के एक यूट्यूबर पर सुशांत सिंह राजपूत पर फेक स्टोरीज चलाने का आरोप है, इस मामले की जांच में सामने आया है कि इस यूट्यूबर ने 4 महीने में अपने चैनल पर अपलोड किए वीडियोज से 15 लाख रुपये की कमाई कर ली है.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बिहार में इंजीनियर है और इसका FF NEWS नाम का चैनल है इस पर मानहानि, पब्लिक मिसचीफ, और जानबूझकर किसी का अपमान करने का आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक इस पर मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार, आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार को लेकर पोस्ट किए थे जिसमें उसको लाखो हिट्स मिले थे.

image credit-getty

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि आरोपी ने पहले सुशांत की मौत पर पोस्ट किए थे इनको लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला तो वो ऐसे पोस्ट और कंटेंट पोस्ट करने लगा. जिससे सितंबर में 6.5 लाख के करीब राशि मिली आरोपी के यूट्यूबर सब्सक्राइबर्स भी तेजी से बढ़ गए.

इसके मुताबिक सुशांत की मौत के पहले उसके 2 लाख सब्सक्राइबर्स थे जो कि बाद में बढ़कर 3.70 लाख के करीब पहुंच गए. एक वरिष्ठ आफिसर ने कहा कि सुशांत की मौत को कुछ लोगों ने पैसे कमाने का अवसर बना लिया क्योंकि लोग इस केस में काफी रुचि ले रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here