बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है. इस बार भाजपा की सीटे अधिक आने के बाद बीजेपी ने अपने प्रमुख नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी को बिहार से हटाकर केंद्र में बुला लिया है.

पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी की जगह इस बार दो अलग नेता उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. बीजेपी ने सुशील मोदी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जिसमें वो निर्विरोध चुने गए. राज्यसभा सदस्य बनने के बाद आज सुशील मोदी ने बिहार विधान परिषद के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने अपना इस्तीफा विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को भेज दिया है. सुशील मोदी 12 दिसंबर को शाम 4 बजे संसद भवन के राज्यसभा चैंबर में शपथ लेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उन्होंने लिखा कि 12 दिसम्बर, 2020 को अपराह्न 04 बजे संसद भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित राज्यसभा चैम्बर में मैं राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लूंगा. भारत के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडु शपथ दिलाएंगे. शशपथग्रहण के लिए मैं शुक्रवार (11.12.2020) को दिल्ली प्रस्थान करूँगा.

बता दें कि सुशील मोदी राज्यससभा के सदस्य बनने के बाद ऐसे नेता बन जाएंगे जो चारो सदनों के सदस्य रह चुने गए हों. इससे पहले लालू प्रसाद यादव और नागमणि चारो सदनों के सदस्य रह चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here