image crdit-social media

टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम के हालिया प्रर्दशन की बात की की जाए तो इस समय टीम इंडिया के सभी प्लेयर इस समय फार्म में चल रहे हैं. भारत ने अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है, एक मैच भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों गंवाना पड़ा है. भारत को अब अपना अगला मुकाबला 6 नवंबर को जिम्बांबे के खिलाफ खेलना है.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला होने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंकतालिका की बात की जाए तो पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका ने 33 रन से हरा दिया है, ऐसे में अब भारत पर थोड़ा दबाव होगा, इस मैच में 3 प्रमुख बदलाव देखने को मिल सकते हैं, आज हम इस आर्टिकल में उन खिलाडियों के बारे में बात करेंगे जो इस मैच में टीम से बाहर हो सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विनः

रविचंद्रशन अश्विन भारते के सबसे दिग्गज स्पिनरों में से एक हैं लेकिन उनकी मौजूदा गेंदबाजी की जाए तो इस समय वो गेंद से कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अश्विन की जगह चहल की एंट्री हो सकती है. रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खराब प्रर्दशन पर नजर रखे हुए हैं ऐसे में अगले मैच में शायद वो टीम का हिस्सा ना हो.

दिनेश कार्तिकः

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में पंत को मौका दिया जा सकता है. इस बदलाव को लेकर पिछले दो मैचों से चर्चा जारी है, आस्ट्रेलिया में दिनेश कार्तिक अपने बल्ले से कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने विकेट के पीछे कैच भी छोड़े. अब कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जिम्बांबे के खिलाफ दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को जिम्बांबे के खिलाफ मौका दे सकते हैं.

हार्दिक पांड्याः

भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं लेकिन जिम्बांबे मैच के बाद सभी मैच नॉकआउट मैच होंगे, जिसको देखते हुए उन्हें भारतीय कप्तान रोहित उन्हें आराम दे सकते हैं, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़, हार्दिक पांड्या की जगह दीपक हुड्डा को फिर मौका दे सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here