रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट के विस्फोटक ओपनर में से एक जाने जाते हैं. उनका पिछले साल 2021 के बाद से टीम इंडिया को टी-20 मैच में जीत दिलाने का अहम योगदान रहा है, वहीं पिछले साल 2021 के बाद से टीम इंडिया को टी-20 मैच में जीत दिलाने का अहम योगदान रहा हैं, उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है.

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें इस बार के टी-20 विश्वकप पर टिकी हुई है. लेकिन बीते कुछ समय से रोहित का बल्ला खामोश है जिस कारण उनके बल्लेबाजी कौशल पर सवाल उठ रहे हैं. ऐेसे में अब ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो जल्द ही अपनी बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए टीम से सन्यास ले सकते हैं. लेकिन उनके सन्यास के बाद बतौर ओपनर खिलाड़ी के रुप में कौन जगह ले सकता है इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाडियों के ही बारे में बताएंगे.

ईशान किशनः

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ईशान किशन का नाम आता है जो सलामी बल्लेबाज के रुप में टीम में काफी लंबे समय से जुडे हुए हैं. ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो रोहित के सन्यास के बाद उनकी जगह ले सकते हैं. वहीं अगर ईशान के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक टीम के लिए 6 एकदिवसीय मैच और 19 टी-20 मैच खेले हैं.

पृथ्वी शॉः

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है पृथ्वी शॉ का, टीम इंडिया को अंडर-19 का खिताब जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ का नाम, जिनकी बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मिश्रण देखा जाता है.

हालांकि वो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, कभी फिटनेस तो कभी उनके खराब प्रर्दशन के कारण नियमित रुप से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. गौरतलब है कि भारत के लिए खेले गए 6 मैचों में शॉ ने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए.

इसके बाद टी-20 में अपने आपको साबित करने के लिए मौका दिया गया. लेकिन वो इस मौके को नहीं भुना पाए. लेकिन इस समय वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं, हाल ही में कीवी टीम के खिलाफ अनआफिशियल मुकाबले में उन्होंने 2 मुकाबलों में 77 रनों और 17 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा के बेहतर विकल्प के रुप में दंखा जा रहा है.

देवदत्त पडिक्कलः

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल का नाम आता है जो आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं, विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर दो मैचों में टीम का हिस्सा बनाया गया, जहां वो कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सके इन दो मैचों में उन्होंने 38 रन बनाए.

इसके बाद उन्हें आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया, इस दौरान उन्होंने राजस्थान की ओर से 376 रन बनाए थे. हालिया प्रर्दशन की अगर बात की जाए तो महाराजा टी-20 लीग में गुलबर्गा की तरफ से खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया.

उन्होंने इस दौरान 64 गेंदों में 96 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ऐसे में उनकी विस्फोटक पारी को देखकर ये कयास लगाया जा सकता है कि उन्हें रोहित शर्मा के बेहतर विकल्प के रुप में देखा जा सकता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here