ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार शुरूआत करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान जैसी टीम को शिकस्त देने के बाद आज भारत ने नीदरलैंड्स को बड़े अंतर से हरा दिया. भारतीय टीम को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

आज नीदरलैंड्स को हराने के बाद भारतीय कप्तान ने अपने प्रदर्शन से नाखुशी जाहिर करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है. हालांकि आज उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली. नीदरलैंड्स पर मिली एकतरफा जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वो अपनी अर्धशतकीय पारी से भी खुश नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है रन जुटाना, ये मायने नहीं रखता है कि रन कैसे मिल रहे. ये आत्मविश्वास बरकरार रखने की बात है. भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे लगा कि ये शानदार जीत थी, उन्होंने सुपर 12 में जिस तरह से क्वालीफाई किया उसे देखते हुए उन्हें ये श्रेय दिया जाता है.

रोहित शर्मा ने कहा कि हम प्रतिद्वंदी के बारे में परेशान नहीं होते बल्कि ये देखते हैं कि हम खुद का प्रदर्शन कैसा कर रहे हैं. बता दें कि आज के मैच में भारत ने दो विकेट पर 179 रन का शानदार स्कोर बनाकर नीदरलैंड्स को 9 विकेट पर 123 रन ही बनाने दिए. इस मैच में 56 रन से जीत दर्ज की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here