झांसी जिले के करगुआ खुर्द में कथित रुप से हुए फर्जी एन’काउंटर को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं, लोग सोशल-मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर योगी सरकार की तीखी आलोचना कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 9 अक्टबूर को दौरा है.
वह एन’काउंटर में मा’रे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवारीजनों से मिलेंगे. झांसी में सुबह के समय हुए इस एन’काउंटर ने पुलिस प्रशासन से लेकर सभी की नींद उड़ा रखी है. इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान, मोंठ पर गो’ली चलाने वाले पुष्पेंद्र यादव को पुलिस ने मुठ’भेड़ में मा’र गिराया था. समाजवादी पार्टी ने इस मुठ’भेड़़ को फर्जी बताते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं आज बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा दाखिल करने वाले तेजबहादुर यादव भी पीड़ित परिवार के गांव पहुंच गए. तेजबहादुर यादव को देखकर मृत’क का भाई जो कि सेना में हैं वह भावुक हो गए, उन्हें देखकर वहां पर मौजूद सभी लोगों के आंखों में आं’सू आ गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजबहादुर प्रशासन के खिलाफ रणनीति के तहत ध’रना प्रर्द’शन की तैयारी में जुट गए हैं. गौरतलब है कि तेजबहादुर इस बार करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, वह अपने चुनाव प्रचार छोड़कर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं, उनके साथ इलाहाबाद के तेजेश्वर यादव और औरेया के घनश्याम यादव भी हैं.
सोशल-मीडिया पर लगातार लोग योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. एडवोकेट अजीत यादव ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.