उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसमें एक सीट रामपुर से है. जिस पर आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने पर्चा दाखिल किया है. मगर नामांकन से पहले तजीन को 30 लाख का जुर्माना भरना पड़ा.

क्यों भरना पड़ा जुर्माना?

राज्यसभा सांसद तजीन फातिमा पर बिजली विभाग ने हमसफ़र रिसॉर्ट में बिजली चोरी के मामले में जुर्माना लगाया था. जबकि नामांकन के लिए बिजली विभाग की एनओसी जरुरी थी. ऐसे में बिना जुर्माना भरे उन्हें एनओसी नहीं मिलती. जिसके चलते उन्हें जुर्माना भरना पड़ा और एनओसी ली, जिसके बाद नामांकन दाखिल किया.

तजीन ने अपने पति आजम खान के साथ पर्चा दाखिल किया. आजम दो महीने के बाद रामपुर पहुंचे. गौरतलब है कि उनपर अब तक 80 से अधिक मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. जिसके चलते सपा सांसद ने रामपुर से दूरी बना ली थी.

इससे पहले आजम खान बकरीद के मौके पर 12 अगस्त को सार्वजानिक रूप से दिखे थे. जबकि बीते 13 सितम्बर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जब रामपुर आए थे तो तब भी आजम खान नहीं आए थे. अखिलेश आजम के समर्थन में ही रामपुर गए थे.

पर आज वह अपनी पत्नी के नामांकन के लिए रामपुर पहुंचे. आजम को देख पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह आ गया और आजम खान जिंदाबाद के नारे लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here