भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर है. वहां पर वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 22 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जाना है. दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. पहला टेस्ट समाप्त होने के बाद ये खबर आई थी कि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं मगर अब क्रिकबज की तरफ से पुष्टि की गई है कि रोहित शर्मा की चोट ठीक नहीं हुई है और वो दूसरे टेस्ट में भी वापसी नहीं कर पाएंगे.

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 188 रनों से जीत हासिल हुई थी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

बता दें कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. दूसरे ओवर में स्लिप पर कैच पकड़ने के चक्कर में उनकी उंगलियों में गंभीर चोट लगी थी ओर खून भी बहने लगा था.

इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, हालांकि चोट के बावजूद वो आखिरी में बैटिंग करने उतरे और नाबाद 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनकी ये पारी भी भारत को जीत ना दिला सकी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here