राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को लेकर सरकार को घेरने के लिए बिहार की जनता से ख़ास अपील की है. उन्होंने लोगों से रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीया जलाने के लिए कहा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने अपील करते हुए कहा कि बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ राज्यवासी बुधवार यानी 9 सितम्बर को 9 बजे रात में 9 मिनट तक के लिए घर की लाइट ऑफ़ कर एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं.

तेजस्वी ने कहा कि यह राजद का आंदोलन नहीं है. बेरोजगार युवक और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने यह आंदोलन शुरू किया है. राजद उसका भरपूर समर्थन करता है. साथ ही बेरोजगारों के हाथ में हाथ मिलाकर नौ मिनट के लिए तय समय पर मोमबत्ती या लालटेन जलाने की अपील करता है.

तेजस्वी ने कहा कि अगर राजद को मौका मिला तो किसी भी जाति धर्म का कोई काबिल युवक बेरोजगार नहीं रहेगा. इसके लिए विशेषज्ञों की टीम रोडमैप बना रही है. जल्द ही हम रोडमैप के साथ युवकों के सामने आएंगे. ऐसे भी पार्टी ने बेरोजगार युवकों ने निबंधन के लिए वेबसाईट और टोलफ्री नंबर जारी कर दिया है. वहीं रात को नौ बजे तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ छत पर लालटेन लेकर खड़े रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here