उत्तर प्रदेश में विपक्ष की सक्रिय भूमिका में समाजवादी पार्टी लगातार सत्तारुढ़ योगी सरकार को कोरोना वायरस से उपजे संकट और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरती हुई नजर आती है. अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मुहिम को शुरु किया है.

इसके लिए अखिलेश ने बुधवार रात 9 बजे, 9 मिनट, के लिए बत्तियां बंद कर क्रांति का आह्वान किया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि युवाओं और उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं.

इसके पहले भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी सरकार की जादूगरी तो कमाल की है, जो ईच आफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में उत्तरप्रदेश लंबी छलांग लगाकर 12 वें पायदान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, ऐसी लंबी उछलकूद तो बड़े बड़े धावक भी शायद ना दिखा पाए, अखिलेश ने इस दौरान कहा कि भाजपा है तो कुछ भी मुमकिन है. अफवाह और बहकावे की राजनीति में उसकी गजब की मास्टरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here