IMAGE CREDIT-GETTY

राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहें रघुवंश प्रसाद सिंह की अचानक एक बार फिर से तबियत बिगड़ गई है. रघुवंश प्रसाद सिंह की बिगड़ी तबियत और नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे तबियत बिगड़ने के कारण अब उन्हें एम्स के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

रघुवंश प्रसाद सिंह जो कि बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बने हुए थे, पार्टी की अंदरुनी कलह से नाराज होकर रघुवंश ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनको मनाने का काफी दिनों से दौर चल रहा था, लालू प्रसाद यादव ने भी उनको मनाने का प्रयास किया था लेकिन अभी तक परिणाम ना के बराबर था, हाल ही में उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था इस दौरान वे पटना के एम्स में भर्ती कराए गए थे, हालांकि उन्होंने कोरोना से अपने आपको रिकवर कर लिया था.

IMAGE CREDIT-GETTY

गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में रामा सिंह की एंट्री को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं उन्होंने रामा सिंह की एंट्री का विरोध भी किया था. इसी कारण रामा सिंह को आज तक राजद में जगह नहीं मिल सकी है. हालांकि रघवुंश प्रसाद ने न्यूज 18 चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्होंने जिस फैसले को एक बार ले लिया है वे कभी भी पीछे नहीं हट सकते हैं, हमने ना तो कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और ना ही करेंगे.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एम्स में आकर मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली मुझे अच्छा लगा लेकिन मैंने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे वो हरगिज वापस नहीं लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here