image credit-getty

दुनिया के सबसे प्राचीन लोकतांत्रिक देश अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार होने के बावजूद वो सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को जीत मिली है मगर ट्रंप ने अभी तक हार नहीं मानी है.

इसी बीच उन्होंने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन में कुछ अहम बदलाव किए हैं. ट्रंप के इस कदम को लेकर जानकारों का कहना है कि वो तख्तापलट की कोशिश कर सकते हैं. ट्रंप की भतीजी के ट्वीट से भी इन कयासों को बल मिल रहा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडन वैध और निर्णायक रूप से जीते हैं. ट्रंप और उनके लोग कितना भी झूठ बोलें और बातों को घुमाएं मगर कुछ भी नहीं बदलेगा. ये तख्तापलट का एक प्रयास है.

image credit-getty

बता दें कि ट्रंप ने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को हटा दिया था, उनकी जगह क्रिस्टोफर मिलर को नियुक्त किया गया है. इसके 24 घंटे बाद ही पेंटागन में कई बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया गया.

ट्रंप के इस कदम से अधिकारियों में चिंता का माहौल बन गया है कि आखिर ट्रंप करना क्या चाहते हैं.डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये बात कह रहे हैं कि चुनाव में धांधली हुई है. वो बाइडन की जीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here