अभी तक आपने इंसानों के अपहरण के कई मामले सुने होंगे लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसी अपहरण की वारदात हुई जो आपने शायद ही पहले कभी सुनी हो. यहां बदमाशों ने किसी शख्स का नहीं बल्कि भैसों का अपहरण कर लिया है. उन्हें छुड़ाने के लिए 50 हजार रूपये की फिरौती भी मांगी है.

यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है. यहां एक गिरोह ने किसान की दो भैसों का अपहरण कर लिया और उन्हें वापस करने के लिए पचास हजार रूपये की मांग की है.

किसान ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने दो भैसों में से एक को बचाने में कामयाबी पायी. जबकि दूसरे को ढूंढने का प्रयास जारी है. पुलिस के मुताबिक एक सप्ताह पहले अमरचंद पटेल नाम का किसान पिकअप वैन में अपने जानवरों को ले जा रहा था. उसी वक्त अपहरण का मुख्य आरोपी दीपचंद अपने साथियों के साथ उसे पावेल गांव के पास रोक कर जबरदस्ती दो भैंसों को अपने साथ ले गया.

इसके बाद किसान को जानवरों को सुरक्षित लौटाने के लिए पचास हजार रूपये बतौर फिरौती मांगे. अमरचंद ने प्रभात पट्टन चौकी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू करदी और आरोपी दीपचंद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक उसके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर दो भैसों में से एक को बचा लिया.

एक भैंस अन्य पांच आरोपियों के कब्जे में है. पुलिस ने कहा कि हम उन आरोपियों की तलाश कर रहे हैं जल्द दूसरी भैंस को भी बचा लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here