उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के एक गांव सिसौड़ा में कोरोना रोधी टीका लगवाने के ड़र के कारण अपनी तरफ आती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर लोगों ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. हालांकि अभी तक इस मामले का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा था लेकिन अब अधिकारियों ने कारण बताने की हिम्मत जुटाते हुए गांव के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है.

‘टीम को पास में आते ही देख लोगों ने सरयू नदी में लगा दी थी छलांगः

बाराबंकी की तहसील रामनगर इलाके के गांव सिसौड़ा में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को आते देख ग्रामीण लोग नदी के किनारे छिप कर बैठ गए. जब टीम को अपनी ओर आते हुए देखा तो उन लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. अब इस मामले में बाराबंकी के जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह ने अपनी बात को कहा है.

बकौल आदर्श सिंह हमारा जिला टीकाकरण में अव्वल स्थान पर है. और ये सब लोगों के सहयोग द्वारा ही संभव हो पा रहा है. रामनगर तहसील के सिसौड़ा गांव का जहां तक का मामला है वहां हमारी टीम के लिए टीकाकरण के लिए गए थे, कहा कि नदी में कूदने की बात जहां तक है तो तस्वीरों में अधिकतर बच्चे दिखाई दे रहे हैं.

डीएम ने किया स्पष्ट, इसके साथ ही लोगों से की अपीलः

कहा कि वहां हमारी टीम टीकाकरण के लिए गई थी. नदी में कूद जाने की बात जहां तक है तो तस्वीरों में बच्चे ही दिखाई दे रहे हैं हो सकता है कि वो गर्मी में नदी में खेल रहे हों या फिर किसी ने शैतानी करके टीके के खिलाफ अफवाह उड़ा दी हो जिससे वो लोग नदी में कूद गए हो.

उन्होंने कहा कि मेरी नागरिकों से अपील है कि किसी अफवाह में ना आएं और कोरोना का सबसे कारगर उपाय टीका जरुर लगवाएं. हमारे पीएम और सीएम भी टीका लगवा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here