टूल किट विवाद के बाद सोमवार को ट्वीटर के दफ्तरों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की. जिसको लेकर सियासी घमासान तेज हो गया. कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को धमकाने की कार्रवाई बताया.

सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह छापेमारी भाजपा सरकार की गिरती हुई वैश्विक छवि को और नीचे गिराएगा. ये एक अलोकतांत्रिक और घोर निंदनीय कृत्य है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम स्थित ट्वीटर इंडिया के दफ्तर पहुंची. टीम के अधिकारियों ने टूलकिट मामले में ट्वीटर के दफ्तर में छापेमारी की. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दिन में ट्वीटर को नोटिस जारी किया था.

अखिलेश यादव ने इस छापेमारी पर निशाना साधते हुए कहा ट्वीट में कहा कि ट्वीटर के दिल्ली व गुरुग्राम के ऑफिस पर छापा मरवाना भाजपा सरकार की गिरती हुई वैश्विक छवि को और नीचे गिराएगा. ये एक अलोकतांत्रिक व घोर निंदनीय कृत्य है. भाजपाई अपने ही बिछाए झूठ के जाल में फंस गए हैं. ये भूल गए हर कोई दाना नहीं चुगता. इस बार बहेलिए को चिड़िया ले उड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here