एक रिसर्च के जरिए आलसी देशों के बारे में पता लगाया गया. रिसर्च में हांगकांग सबसे एक्टिव देश के तौर पर सामने आया. हांगकांग के लोग प्रतिदिन 6880 कदम चलते हैं. जोकि आलसी देशों की तुलना में काफी ज्यादा हैं. यह सर्वे 46 देशों पर किया गया था. इनमें भारत को भी दुनिया के सबसे आलसी देशों की लिस्ट में डाला गया.

रिसर्च के मुताबिक इंडोनेशिया सबसे आलसी देश है. जबकि भारत की रैंकिंग 39वीं है. भारत में लोग औसतन एक दिन में 4297 कदम चलते हैं. इंडोनेशिया में लोग महज 3513 कदम ही चलते हैं.

जानकारों का कहना है कि सेहतमंद लोगों को कम से कम 10 हजार कदम हर दिन चलना चाहिए. यह रिसर्च नेचर जर्नल में प्रकाशित की गयी थी. अमेरिका और मैक्सिको दोनों देशों में औसतन एक बराबर कदम दर्ज किए गए, लेकिन अमेरिका में एक्टिविटी में अंतर और मोटापे के ज्यादा मामले देखने को मिले. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए इस सर्वे में रिसर्च ने 47 देशों के 7 लाख लोगों पर सर्वे किया था. लोगों के स्मार्टफोन में इनस्टॉल स्टेप काउंटर्स की मदद से लोगों की वाकिंग एक्टिविटी को ट्रैक किया गया.

इस सूची में टॉप देशों में हांगकांग, चीन, युक्रेन और जापान शामिल हैं. ये औसतन 6 हजार कदम चलते हैं. जबकि लिस्ट में नीचे के देशों में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब शामिल हैं, जहाँ लोग औसतन 3900 कदम चलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here