उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में अंर्तकलह शुरू हो गई है. पार्टी के बड़े नेता दिल्ली से लखनऊ पहुंच चुके हैं और सोमवार से लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है. इन बैठकों में सरकार और संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने कल पार्टी कार्यालय में संगठन के नेताओं से मुलाकात के बाद योगी सरकार के कई मंत्रियों से बातचीत की और उनका रिपोर्ट कार्ड देखा. खास बात ये है कि तमाम मंत्रियों और नेताओं से अलग-अलग बातचीत की जा रही है.

सोमवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर भी एक अहम बैठक की गई. संगठन महासचिव बीएल संतोष ने आज दोनों उपमुख्यमंत्रियों से बंद कमरे में अलग-अलग बातचीत की और सरकार व संगठन से जुड़े कामकाज को लेकर चर्चा की. इसके अलावा कई अन्य मंत्रियों से भी अलग-अलग बातचीत की जा रही है और ये सिलसिला अभी जारी है. बैठक ने निकले नेता कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं.

पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी बीजेपी में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सरकार के कामकाज को लेकर संगठन और विधायकों में नाराजगी है. तमाम विधायक बीएल संतोष से मिलना चाह रहे हैं और अपनी बात उनतक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हें मगर विधायकों को अभी मिलने का समय नहीं दिया गया है.

खबर ये है कि दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ये चाहता है कि एमएलसी अरविंद शर्मा को नया उपमुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्या को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. इसके अलावा कुछ मंत्रियों की भी छुट्टी की जाए और उनकी जगह नए लोगों को मौका दिया जाए.

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी इस बदलाव को लेकर तैयार नहीं हैं और उनका कहना है कि चुनाव से पहले अब कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया जाए. अंतिम फैसला भाजपा आलाकमान को लेना है.

संगठन महासचिव शीर्ष नेताओं को प्रदेश के हालात की रिपोर्ट देंगे और उसके बाद ही कोई निर्णय होगा. दबी जुबान में ये कहा जा रहा है कि जल्द ही यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है मगर कोई खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here