चुनाव आयोग की ओर से उत्तरप्रदेश विधानसभा की 8 सीटों में से 7 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है, उपचुनाव वाली इन 7 सीटों पर 3 नवंबर को वोट डा़ले जाएंगे. ठीक 7 दिन बाद वोटों की गिनती की जाएगी. इसी दिन चुनाव नतीजे कुछ ही समय में आ जाएंगे. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें वेस्टर्न यूपी की टुंडला फिरोजाबाद, बुलंदशहर, नौगांवा सादात, घाटमपुर, बांगरमऊ, मल्हनी, देवरिया सदर जैसी सीटें शामिल हैं.

हालांकि रामपुर की स्वार सीट पर अभी उपचुनाव का एलान नहीं किया गया है. जन्मतिथि विवाद के बाद अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद ये सीट खाली हुई है. इस मामले में उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अब्दुल्ला आजम को चुनाव लड़ने से 6 साल के लिए प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है. इस पर राष्ट्रपति की ओर से फैसला आना बाकी है.

उपचुनावों को साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख दलों के नेता लगातार क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव की बांगरमऊ और जौनपुर की मल्हनी सीट पर उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया है. देवरिया में भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है.

इन सात सीटों की बात की जाए तो जौनपुर की मल्हनी ही ऐसी सीट थी जहां पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था जबकि अन्य 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. चुनाव परिणाम के बाद ये देखने वाली बात होगी कि ये सूरत ऐसी ही रहती है या कुछ बदलाव नजर आता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here