उत्तर प्रदेश में अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाने जा रही है. सीबीआई ने अपने आदेश में सभी आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में मौजूद रहने के लिए कहा है. मामले में 49 आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चल रहा था.

हालांकि 17 लोगों का निधन हो चुका है. पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे कई बड़े नेता आरोपी है. ऐसे में फैसले के चलते अयोध्या और लखनऊ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें, गवाही, जिरह सुनने के बाद 1 सितंबर को मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी. दो सितंबर से फैसला लिखना शुरू हो गया था.

मामले के आरोपी-

लालकृष्ण आडवाणी
मुरली मनोहर जोशी
महंत नृत्य गोपाल दास
कल्याण सिंह
उमा भारती
विनय कटियार
साध्वी रितंभरा
रामविलास वेदांती
धरम दास
सतीश प्रधान

चंपत राय
पवन कुमार पांडेय
ब्रज भूषण सिंह
जय भगवान गोयल
महाराज स्वामी साक्षी
रामचंद्र खत्री
अमन नाथ गोयल
संतोष दुबे
प्रकाश शर्मा
जयभान सिंह पवेया

विनय कुमार राय
लल्लू सिंह
ओमप्रकाश पांडेय
कमलेश त्रिपाठी उर्फ सती दुबे
गांधी यादव
धर्मेंद्र सिंह गुर्जर
रामजी गुप्ता
विजय बहादुर सिंह
नवीन भाई शुक्ला

आचार्य धर्मेंद्र देव
सुधीर कक्कड़
रविंद्र नाथ श्रीवास्तव
अशोक सिंहल
गिरिराज किशोर
बालासाहेब ठाकरे
विष्णु हरि डालमिया
मोरेश्वर सावे
महंत अवैद्यनाथ
विनोद कुमार वत्स
राम नारायण दास
लक्ष्मी नारायण दास महात्यागी
हरगोविंद सिंह
रमेश प्रताप सिंह
देवेंद्र बहादुर राय
महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज
बैकुंठ लाल शर्मा
विजयराजे सिंधिया
परमहंस रामचंद्र दास
डॉक्टर सतीश कुमार नागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here