उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुगलसराय कोतवाली की वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने भी इस वायरल लिस्ट पर ट्वीट कर जांच की मांग की.

उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं. वायरल लिस्ट में हर महीने कुल 35.64 लाख रूपये की अवैध कमाई दिखाई दे रही है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकरण की गहन जांच जरुरी है.

उन्होंने चंदौली पुलिस के अलावा आईजी रेंज वाराणसी, एडीजी जोन वाराणसी और यूपी पुलिस के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर भी इसे टैग किया. इसके अलावा सूची भी अटैच की.

वसूली लिस्ट के मुताबिक धर्मराज यादव चंदौसी कोयला मंडी- एक लाख रुपया, वकील दो नंबरी- पांच हजार रूपये, जिकरी- दस हजार रूपये, विक्की-दस हजार रूपये, लक्ष्मण जायसवाल, अंग्रेजी दारु ठेका- 15 हजार रूपये, मनोज जायसवाल, जोशिका बार- 15 हजार रूपये, विक्की जायसवाल, अंग्रेजी दारु वाला 25 हजार रूपये, सुरेन्द्र चकिया तिराहा अंग्रेजी दारु- 15 हजार रूपये, राजेश देसी ठेका- 35 हजार रूपये, शौकत कसाई मोहल्ला- 20 हजार रूपये, फारुख कसाई- 15 हजार रूपये.

इस लिस्ट को सबसे पहले शहर की एक महिला ने बुधवार की रात सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसके बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पोस्ट की जांच कराए जाने की आलाधिकारियों से मांग की. जिस पर एसपी हेमंत कुटियाल ने एएसपी को जांच का निर्देश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here