महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत की पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद एक बार फिर सियासी माहौल गरमा गया है. कयासबाजी शुरू हो गयी है. लगातार बीजेपी को निशाने पर रखने वाले संजय राउत की अचानक बीजेपी नेता से मुलाकात पर चर्चा शुरू हुई है कि क्या फिर राज्य की सियासत में समीकरण बदलेंगे.

शिवसेना ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लेकिन गठबंधन सरकार में खींचतान जारी है. हाल ही में कुछ पोस्टर्स में एनसीपी और शिवसेना के नेताओं की तस्वीरें थीं पर कांग्रेस नेताओं की नहीं. इस पर तल्खियां दिखाई दी.

जानकारी के मुताबिक संजय राउत और देवेन्द्र फडणवीस मुलाकात पांच सितारा होटल में शनिवार दोपहर को हुई. बीजेपी की ओर से इस मुलाकात पर सफाई दी गयी है. पार्टी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने ट्वीट करते हुए कहा कि राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए देवेंद्र फडणवीस का इन्टरव्यू चाहते थे. बस इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

आगे उन्होंने कहा कि फडणवीस ने राउत को इस बात की जानकारी दी थी कि जब वह बिहार के चुनाव प्रचार से लौट आएंगे तब वह इन्टरव्यू देंगे. जबकि बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर का कहना है कि ये मुलाकात बिहार चुनाव के सन्दर्भ में हुई थी. मुलाकात के दौरान संजय ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए फडणवीस का साक्षात्कार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here