पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व मंत्री के निधन पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जसवंत सिंह जी ने पूरी लगन के साथ देश की सेवा की. पहले एक सैनिक के रूप में बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान.

आगे उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों के विभाग में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री को राजनीति और समाज के मामलों में अपने अद्वितीय दृष्टिकोण के लिए याद किए जाएंगे. भाजपा को मजबूत बनाने में भी उनका योगदान रहा. मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने रक्षा मंत्रलाय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं से देश की सेवा की. उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया.

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि श्री जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के अभूतपूर्व रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के वरिष्ठ राजनेता एवं अटल जी के कैबिनेट में मंत्री रहे जसवंत सिंह जी का निधन दुखद है. देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. सरकार व संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा से एक गहरी छाप छोड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here