उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को यास तूफ़ान का असर दिखाई दिया. जिले में सुबह से मौसम का मिजाज बदला रहा. इससे पहले बुधवार को हवाओं के साथ बारिश भी हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वांचल में यास तूफ़ान का व्यापक असर रहेगा. 28 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक कैलाश पाण्डेय के मुताबिक गुरुवार को पूर्वांचल में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री रहा. जबकि गुरुवार को रात आठ बजे तक 24 घंटे में 20 एमएम के करीब बारिश हुई.

कैलाश पाण्डेय ने कहा कि शुक्रावत को अधिकतम 37 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री ही रहेगा. पूरे दिन काले घने बादल छाए रहेंगे. माध्यम से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है.

तूफ़ान और भारी बारिश के आसार के चलते विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है. गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल को रेड अलर्ट पर रखा गया है. गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता का कहना है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है.

उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गयी है कि दो दिनों तक बहुत जरुरी न हो तो घर से बाहर न निकले. साथ ही शहरी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त करते हुए उन्हें हाई अलर्ट पर रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here