चिलचिलाती धूप से दिन का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. जिसके चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक़ 28 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. 29 अप्रैल को प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो चुका है. जिसका असर यहाँ के मौसम पर भी पढ़ने वाला है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक़ ईरान और इराक़ से चलकर आने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो चुका है. जिसके चलते गुरुवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे ज़िलों में हल्की फुल्की बरसात होगी.

शुक्रवार से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में शामिल बाँदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, प्रतापगढ़, झाँसी, जालौन समेत कई अन्य ज़िलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं. 30 अप्रैल को लखनाऊ समेत प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतवानी जारी की गयी है.
बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान झाँसी में 37.4 डिग्री और आगरा और हमीरपुर में 37,2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. प्रदेश का न्यूनतम तापमान बरेली में 17.6 डिग्री और मुज़फ़्फ़ारपुर 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ और आसपास के ज़िलों में आसमान साफ़ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है.
23 अप्रैल से मौसम ने करवट ली और मौसम ख़ुशनुमा हो गया था. सोमवार शाम को वर्षा होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. जिसके बाद बादलों ने डेरा डाल लिया. जिससे सूरज का पारा भी नीचे आ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here