संघ लोक सेवा आयोग ने सीएसई मेन 2020 परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. देशभर में टॉप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरूष और 12 महिलाएं हैं. शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

हर बार की तरह इस बार के परिणामों में भी तमाम ऐसे लोगों ने बाजी मारी है जिन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और आज इस मुकाम पर पहुंचे. कुछ ऐसी ही कहानी है महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले अल्ताफ मोहम्मद शेख की है.

अल्ताफ ने यूपीएससी परीक्षा में 545वां स्थान प्राप्त किया है. फिलहाल वो बतौर इंटेलिजेंस ऑफीसर उस्मानाबाद में पोस्टेड हैं. अलताफ का बचपन बहुत ही संघर्ष में बीता है. उनके परिवार की आर्थिक स्थिती बहुत खराब थी.

परिवार चलाने और पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए उन्हें स्कूल के बाहर चाय और भजिया बेचनी पड़ी. इस काम से जो आमदनी होती थी उससे वो अपना और परिवार का पालन पोषण करते थे.

अल्ताफ बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. तमाम परेशानियों के बावजूद उन्होंने कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी. इसी बीच उनका चयन नवोदय विद्यालय में हो गया. इसके बाद उनकी आर्थिक स्थिती में थोड़ा सुधार हुआ और उन्होंने चाय की दुकान बंद कर दी. नौकरी मिलने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और आईपीएस बनने का सपना संजोने लगे.

साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की मगर मन मुताबिक रैंक नहीं मिली. आर्थिक स्थिती को और बेहतर करने के लिए उन्होंने नौकरी ज्वाइन करने का फैसला लिया मगर प्रयास नहीं छोड़ा. इस बार की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 545वीं रैंक हासिल हुई है. अब उनका आईपीएस अधिकारी बनने का सपना पूरा हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here