आज के आधुनिक दौर में एक अदद स्मार्टफोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स अधिकांश लोगों की जरूरत बन गया है. हालत ये है कि फोन में व्हाट्सएप बिना तो काम नहीं चलता है. कारोबार करना हो दोस्तों से गपशप ये सारे काम व्हाट्सएप की वजह से काफी आसान हो गए हैं.

समस्या ये है कि व्हाट्सएप चलाने के लिए एक फोन नंबर का होना बेहद जरूरी है. बिना फोन नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट नहीं बनता है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ट्रिक जिसकी बदौलत आप बिना फोन नंबर के भी व्हाट्सएप चला सकते हैं.

इंटरनेट की दुनिया में वैसे तो बहुत सारे वर्चुअल फोन नंबर सर्विस प्रोवाइडर हैं जो आपको फ्री में वर्चुअल फोन नंबर उपलब्ध करवाते हैं. वर्चुअल नंबर पाने के लिए textnow एप्लीकेशन को मोबाइल पर डाउनलोड करें और इसपर अपना अकाउंट बनाएं.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

लॉगइन करने के बाद आपको यूएस, कनाडा जैसे देशों के पांच फोन नंबर की लिस्ट दिखाई देगी, आप इसमें से कोई भी एक नंबर सिलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करें, ध्यान रहे कि अगर व्हाट्सएप पहले से डाउनलोड है तो उसे अनइंस्टॉल करके फिर से डाउनलोड करें.

अब व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाते समय अपना वही वर्चुअल नंबर उसी देश जिसका नंबर आपने चुना है उसके कोड के साथ डालें. textnow एप्लीकेशन को बैकग्राउंड में चालू रखें.

ध्यान रहे कि वर्चुअल नंबर पर ओटीपी नहीं आएगा, इसके लिए आप ओटीपी की टाइमिंग को एक्सपायर होने का इंतेजार करें और इसके बाद कॉल मी ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर कॉल पर बताया गया ओटीपी नोट कर डालें. आपका व्हाट्सएप अकाउंट बन जाएगा. इसके बाद आप मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here