Image credit: social media

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों का विरोध लगातार जारी है. इस कड़ाके की ठंड में भी दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान खुले मैदान में डटे हुए हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद अब तक इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है.

किसानों के धरने में दूर दूर से किसान लगातार पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक ऐसे शख्स भी सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं जिन्हे देखकर हर कोई हैरान रह गया. पंजाब के रहने वाले बलविंदर सिंह दोनों पैर से दिव्यांग होने के बावजूद इस कड़ाके की ठंड में गुरदासपुर से दिल्ली बॉर्डर तक तकरीबन 450 किलोमीटर की दूरी ट्राई साइकिल से तय करके पहुंच गए हैं.

Image credit: social media

बलविंदर सिंह का ये जोश देखकर किसान उनकी सराहना कर रहे हैं. बलविंदर सिंह ने ट्राई साइकिल अपने हाथों से चलाई है और गुरदासपुर से सिंघु बॉर्डर तकरीबन 450 किलोमीटर का सफर लगभग 10 दिनों में तय किया है.

बलविंदर सिंह ने मीडिया से बाचतीत करते हुए कहा कि उन्होंने किसान भाईयों के लिए इतना लंबा सफर तय किया है. मैं अपनी आखिरी सांस तक किसानों का साथ देता रहूंगा, इस दौरान अगर मेरी जान भी चल जाए तो मुझे कोई गम नहीं होगा. बलविंदर सिंह ने मोदी सरकार से ये अपील की है कि वो तीनों कानून वापस लें और किसानों की समस्याओं का समाधान करें. (साभार आजतक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here