केंद्र की तरह अब उत्तर प्रदेश में भी सभी भर्ती परीक्षाओं की व्यवस्था बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए एक एजेंसी का गठन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित एवं समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए.

गुरुवार को अनलॉक स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने ये निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए. भविष्य में यही एजेंसी सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार होगी.

समय पर ऑफिस पहुंचने के लिए व्यवस्था 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी दफ्तरों को समयबद्ध तरीके से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए. साथ ही किसी विभाग में पत्रावलियां 7 दिन से ज्यादा समय तक लंबित न रहें. अगर किसी लाइब्रेरी में तीन दिन से अधिक समय तक पत्रावली लंबित पायी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

सभी रूटों पर चलें बसें

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसें चलाई जाएं. वहीं उन्होंने प्रदेश में 98.5 फीसदी औद्योगिक व व्यावसायिक इकाइयों के पूरी क्षमता से कार्यशील रहने पर संतोष व्यक्त किया. शेष क्रियाशील इकाइयों के भी पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here