केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कई किसान नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने केंद्र सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की अपील की. कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई किसान नेता कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में चर्चा करने आए थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती आई है कि इन कानूनों से किसानों को फायदा होगा, लेकिन अब तक वह जनता को एक भी फायदा बताने में नाकाम रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि यह तीन कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं. इन कानूनों से किसानों की किसानी कुछ पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी और हमारा किसान अपने खेत में मजदूर बनने के लिए बेबस हो जाएगा. आज सब लोगों ने फिर से केंद्र सरकार से मांग की है कि इन काले कानूनों को वापस लिया जाए.

उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत होने जा रही है, जिसमें इन कानूनों पर चर्चा की जाएगी और भारत सरकार से एक बार फिर इन कानूनों को वापस लेने की अपील की जाएगी. गौरतल है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल कृषि कानूनों को लेकर किसानों को लगातार अपना समर्थन देते आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here