उत्तर भारत में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान हैं. इन हिस्सों में फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. भीषण गर्मी का आलम कुछ यूं है कि राजस्थान के करौली में मंगलवार को पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. दिल्ली में फिर से गर्मी बढ़ी है. जबकि बिहार में बुधवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी. हालांकि बाढ़ की वजह से बिहार के कई इलाकों में लोगों के लिए मुसीबतें कम नहीं हुई हैं.

उत्तर प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी तट पर नौ जुलाई से बारिश में वृद्धि हो सकती है. जबकि नौ जुलाई से उत्तर पूर्वी भारत में बारिश में कमी आ सकती है. अरब सागर में दक्षिण पश्चिमी मानसून के मजबूत होने से नौ जुलाई से पश्चिमी तट पर बारिश में वृद्धि हो सकती है.

कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में नौ जुलाई से भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. इसी दौरान नौ जुलाई से उत्तर पूर्वी भारत- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश में कमी आएगी.

वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज बिहार, असम, पश्चिंम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना में आज हल्की से लेकर तेज बारिश की सम्भावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here