दिसंबर महीने में बढ़ी सर्दी के बीच अब कोहरे की मार भी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में पूर्वी इलाकों में घाना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. सुबह व रात के समय में इन पूर्वी इलाकों में कहीं घाना तो कहीं बहुत अधिक घाना कोहरा छाया रह सकता है.

बीते चौबीस घंटे में भी पूर्वी इलाकों में कहीं घना तो कहीं काफी घना कोहरा छाया रहा हा है. पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में सामान्य कोहरा छाया रहा.

इस बीच प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान फतेहगढ़ रहा. जहां रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मुरादाबाद, झांसी, मेरठ मंडलों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. दिन का सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 32.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के डीजी डॉ. एम महापात्रा के मुताबिक इस मध्य और पूर्वी भूमध्य प्रशांत महासागर में तापमान सामान्य से कम है. ला नीना की स्थिति बनी हुई है. मध्य ला नीना की स्थिति सर्दियों के अंत तक बनी रहने की संभावना है.

दिवाली के बाद से सर्दी बढ़ी है. लेकिन दिन में खिल रही धूप से दिन में लोगों को सर्दी का ज्यादा अहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि सब डिवीजन उत्तर, उत्तर पश्चिम पश्चिम, सेन्ट्रल और पूर्वी भारत की कुछ सब डिवीजन में न्यूनतम तापमान दिसंबर से फरवरी तक सामान्य से कम ही रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here