कानपुर मामले का मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे भले ही अब इस दुनिया में न हो लेकिन बिकरू गांव के लोग उसे अब भी देखते हैं. बिकरू गांव के लोगों का दावा है कि वह रात में टहलते हुए दिखाई देता है. वह अपने गांव में घूमता है.

गांववाले उसके पदचापों का आहत सुनाई देने का दावा करते हैं. बिकरू प्रकरण को करीब तीन महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन गांव के निवासी अभी भी दहशत में हैं.

गांव के कई लोग दावा करते हैं कि विकास दुबे कभी गांव में घूमता नजर आता है, तो कभी अपने मामा के घर के दरवाजे से अंदर जाता हुआ नजर आता है. सूत्रों के मुताबिक गांव में गश्त करने वाले करीब आठ से अधिक पुलिस वालों ने भी बिकरू गांव में विकास दुबे के घूमने की शिकायत अपने आला अधिकारियों से की है.

यही नहीं गांव से पुलिस कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी भी हटवा ली है. इन पुलिस वालों की तबीयत ख़राब हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि विकास दुबे भूत के रूप में जिन्दा हो गया है. हालांकि इस कहानी में कितनी सच्चाई है या कितनी अफवाह? पर एक बात साफ़ है कि गांव के लोग अभी भी दहशत को भूले नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here