image credit-social media

बाड़मेर जिले की समदड़़ी पंचायती समिति की प्रधान पिंकी चौधरी 20 अगस्त को पीहर जाने के बहाने निकली और उनके रास्ते से ही उनके गायब हो जाने की बात से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी थी.

इसके बाद पिंकी प्रधान को लेकर कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण जिले की एसपी ने खुद थानाधिकारी को इस मामले की जांच में लगाया.

ये स्टोरी आई सामने

आखिरकार पुलिसिया जांच में पता चला कि पिंकी प्रधान लापता नहीं हुई थी, इस दौरान उनका अपहरण भी नहीं किया गया था बल्कि वह खुद अपनी मर्जी से अशोक चौधरी नाम के किसी युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी.

साल 2015 में जीती थी चुनाव

पुलिसिया जांच के दौरान पिंकी प्रधान को अशोक चौधरी के घर से बरामद किया, इस दौरान पिंकी प्रधान ने कहा कि वो अपनी इच्छानुसार ही गई थी उसने शादी नहीं की है. गौरतलब है कि पिंकी प्रधान के दो बेटे हैं, उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया था कि उनके ससुर और पति उनको प्रधान के किसी प्रकार के अधिकार नहीं दे रहे थे, जिसके बाद ही उन्होंन इस तरह का कदम उठाया.

कहा कि उनके अचानक गायब हो जाने के बाद जो एफआईआर दर्ज करवाई गई थी वह भी अपने ससुर के दबाव में ही पिता के द्वारा कराई गई थी. इसके बाद भी पिंकी प्रधान को लेकर कई खबरें वायरल होती रहीं इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है पिंकी प्रधान ने कहा कि ये वीडियो उनका नहीं है, कहा कि जो लोग इसे वायरल कर रहे हैं वो इस प्रकार का कार्य ना करें.

गौरतलब है कि पिंकी प्रधान महज 21 साल की ही उम्र में साल 2015 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर समदड़ी से चुनाव जीतने में सफल हुई थी, इस समय पिंकी की उम्र 25 साल है और उनके दो बेटे भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here