मध्य और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का एहसास इन दिनों लोगों को हो रहा है. फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नहीं है. हिमाचल प्रदेश कुफरी, भरमौर, केलांग और कल्पा में रविवार को बर्फ़बारी के बाद ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में उत्तर तथा मध्य भारत में कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू होने का अनुमान जताया है.

उत्तर प्रदेश में अपने खेत में सिंचाई करते हुए 45 वर्षीय किसान की कथित रूप से ठंड लगने से मौत हुई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. दिल्ली में भी धुंध की चादर छाई रही. नतीजतन दृश्यता 100 मीटर रह गयी और यातायात प्रभावित हुआ.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वी हवा चलने और बादल छाए रहने के चलते तापमान बढ़कर 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. पूर्वी हवा से ढंके पश्चिमी हिमायल से आ रही उत्तर पश्चिमी हवाओं की भांति ठंडी नहीं होती जबकि बादल छाए रहने की वजह से तापमान में वृद्धि होती है.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से 25 जनवरी से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ने लगेंगी. अगले तीन चार दिन तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और इससे लगे मध्य व पश्चिमी भारत के हिस्सों में इसका प्रभाव बना रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here