IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आज के समय में देश के ज्यादातर युवाओं का सपना आईएएस बनने का होता है जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करते हैं. लेकिन इसमें कुछ ही लोग होते हैं जो इस परीक्षा को पास करने में सफल हो पाते हैं. गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. इनमें से सिर्फ 80-90 उम्मीदवार ही प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित होते हैं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं इस परीक्षा में पास करने के बाद ही उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस पद के लिए चुने जाते हैं जिसके बाद उन्हें मान-सम्मान और रुतबे के साथ कई सुविधाएं प्राप्त होती हैं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अधिकारी के ट्रांसफर होने के बाद भी उसे कुछ सुविधाएं मुहैय्या कराई जाती हैं आज इस पोस्ट में हम उन्हीं सुविधाओं के बारे में बात करेंगे.

गौरतलब है कि एक आईएएस अधिकारी अपने रिटायरमेंट के बाद भी आजीवन पेंशन हासिल करता हैं इतना ही नहीं अधिकारी को उसके वेतन में से करीब 10 प्रतिशत की कटौती होती है. वहीं सरकार इसमें अपना 14 प्रतिशत योगदान भी देती है एक रिटायर आईएएस अधिकारी को अन्य सरकारी विभाग में नौकरी भी मिल जाती है.

इन जगहों पर कर सकता है नौकरीः

जैसे सीएजी, सीईसी, राज्यपाल, उपराज्यपाल, यूपीएससी, सीआईसी विभिन्न आयोगो जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है. हालांकि ये उस अधिकारी पर निर्भर करता है कि वो रिटायर होने के बाद नौकरी करना चाहता है या नहीं?

रिटायर हो चुके आईएएस अधिकारी का काम बहुत ही जोखिम भरा होता है ऐसे में उसे खास तरह की सुविधा प्रदान की जाती है. वहीं काम करने के दौरान किसी व्यक्ति से दुश्मनी हो जाती है और उसे रिटायरमेंट के बाद खतरा महसूस होता है तो उसे सरकार की ओर से सिक्योरिटी भी प्रदान की जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here