टी-20 विश्वकप 2022 में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं लेकिन सबसे बड़ा आश्चर्य उस समय हुआ जब टूर्नामेंट से बाहर मानी जा रही पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई, उससे ज्यादा आश्चर्यजनक बात वाली बात ये है कि अब पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में भी जगह बना ली है.

इस साल के विश्वकप में सबसे आश्चर्यजनक काम जिस टीम के द्वारा किया गया है वो है पाकिस्तान. एक समय टूर्नामेंट से बाहर मानी जा रही टीम आज फाइनल में पहुंच गई है. पाकिस्तान लगातार दो हार के बाद भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो गया.

आज हम उन तीन कारणों के बारे में बताएंगे जिस कारण पाकिस्तान टीम फाइनल छोड़िए, सेमीफाइनल में पहुंचने की हकदार नहीं थी.

जिम्बांबे ने पाकिस्तान को चटाई धूलः

जिम्बांबे ने पर्थ में शानदार प्रर्दशन करते हुए पाकिस्तान को हराया जो टी-20 विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर माना गया. पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में बाबर एंड कंपनी को जिम्बांबे के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान ने जिम्बांबे के 130/8 के जवाब में पाकिस्तान की टीम 129/8 रन ही बना पाई. इस हार के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की खूब आलोचना हुई. इस हार के बाद किसी ने सोचा नहीं था कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगा, लेकिन कहा जाता है ना कि क्रिकेट अनिश्चितताओं वाला खेल है. और इस दौरान यही हुआ और पाक टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है.

पाकिस्तान टीम के लिए बारिश बनी मददगारः

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को ये मैच गंवाना पड़ा था. अगर इस मैच में बारिश बाधा ना बनती तो इस मैच को दक्षिण अफ्रीका जीत लेती.

बारिश ने पाकिस्तान की मदद यहीं पर नही की बल्कि जिम्बांबे और दक्षिण अफ्रीका का भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. अगर ये मुकाबला पूरा खेला जाता तो दक्षिण अफ्रीका की जीत निश्चित थी क्योंकि 79 रन के लक्ष्य का पीछा करने पर दक्षिण अफ्रीका ने महज 3 ही ओवर में 51 रन बना लिए थे लेकिन बारिश आने की वजह से रद्द हो गया था.

ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाती तो उसके 6 पाइंट्स हो जाते और रनरेट भी पाकिस्तान टीम से बेहतर होती तो पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती.

नीदरलैंड से हारी अफ्रीका और अंदर हो गई पाकिस्तान टीमः

दक्षिण अफ्रीका वो टीम है जिसने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मददगार साबित हुआ. विश्वकप में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब था. पहले मुकाबले में भारत और जिम्बांबे के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन दक्षिण अफ्रीका अगर नीदरलैंड से ना हारती तो पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में भी ना पहुंच पाती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here